Unity Indias

महाराजगंज

फ्लैग मार्च निकाल कराया गया सुरक्षा एहसास

 

महराजगंज:आगामी लोकसभा चुनाव , रमजान , होली पर्व को लेकर दिन शुक्रवार को थानाध्यक्ष ठूठीबारी नीरज राय के नेतृत्व में इंडो नेपाल सीमा सटे कस्बा ठूठीबारी में सीआईएसएफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाल सुरक्षा का एहसास कराया गया।आगामी लोकसभा चुनाव , रमजान , होली पर्व को लेकर बॉर्डर क्षेत्र के गांवों-कस्बों में ठूठीबारी , राजाबारी, किशनपुर, रामनगर,सड़कहवा में पुलिस तथा सुरक्षा बल जगह-जगह फ्लैग मार्च निकाल सुरक्षा का एहसास कराया गया ताकि क्षेत्र में शांति सुरक्षा का माहौल बना रहे । बॉर्डर क्षेत्र के गांवों कस्बो में पुलिस व सीआईएसएफ के जवानों संग फ्लैग-मार्च लगातार क्षेत्रो में कराई जा रही है । लोकसभा चुनाव व पर्वो को लेकर क्षेत्रों में शांति पूर्ण माहौल बनी रहे । इस दौरान थानाध्यक्ष ठूठीबारी नीरज राय , सहित पुलिस टीम व सीआईएसएफ जवान आदि मौजूद रहे ।

Related posts

जिले की दो नगर पालिका और 8 नगर पंचायतों का आरक्षण हुआ घोषित

Abhishek Tripathi

दुर्गा मंदिर मानसरोवर में एक अधेड़ व्यक्ति ने कूदकर की आत्महत्या मचा हड़कंप

Abhishek Tripathi

तेंदुआ देख हलकान हुए ग्रामीण, सूचना पर पहुंचे वनकर्मी ग्रामीणों को किया जागरुक

Abhishek Tripathi

Leave a Comment