Lमहराजगंज:-निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर पेट्रोल पंप के करीब में शुक्रवार की सुबह 8 बजे बाइक अनियंत्रित होकर गिर जाने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।राहगीरों की मदद से प्राथमिकस्वास्थ्य केन्द्र जगदौर में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने घायल ब्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान ठूठीबारी निवासी बैजनाथ गुप्ता पुत्र मदनलाल गुप्ता किसी काम से महराजगंज जा रहा था।मदनपुरा पेट्रोलपंप के निकट बाइक से गिरकर घायल हो गया।राहगीरों की सहायता से अस्पताल पहुचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।