-गोली बैंक के गार्ड के बाएं पैर में लगी गार्ड घायल
-घायल गार्ड को सीएचसी कछौना से जिला अस्पताल किया गया रिफर
-अचानक बंदूक से चली गोली से बैंक में अफरा तफरी
-एक बड़ा हादसा टलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली
-कछौना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी
-कछौना कस्बे के केनरा बैंक का पूरा मामला
हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र के कछौना चौराहा पर स्थित केनरा बैंक के अंदर बैंक के गार्ड सुनील की दोनाली बंदूक से गोली चल गयी जिससे गार्ड सुनील घायल हो गया।उसको गोली बाएं पैर में लगी है।उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रिफर किया गया है।घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।
दरअसल सुनील कुमार मिश्रा पुत्र अश्वनी निवासी तेरिया थाना सण्डीला कछौना के केनरा बैंक में गार्ड है।शुक्रवार की दोपहर वह बैंक के अंदर सुरक्षा पर तैनात थे इसी बीच अचानक गोली चल गयी।बैंक के अंदर गोली चलने से हड़कम्प मच गया।एक बड़ा हादसा टलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।गोली सुनील के पैर में लगी है।उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रिफर किया गया है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।पुलिस ने बंदूक कब्जे में ले ली है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमे घटना कैद हो गयी है।एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि लापरवाही पूर्ण तरीके से गार्ड से गोली चली है घटना में घायल का इलाज कराया जा रहा है।