Unity Indias

हरदोई

बैंक के अंदर गार्ड की बंदूक से चली गोली,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

 

-गोली बैंक के गार्ड के बाएं पैर में लगी गार्ड घायल

-घायल गार्ड को सीएचसी कछौना से जिला अस्पताल किया गया रिफर

-अचानक बंदूक से चली गोली से बैंक में अफरा तफरी

-एक बड़ा हादसा टलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली

-कछौना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी

-कछौना कस्बे के केनरा बैंक का पूरा मामला

 

हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र के कछौना चौराहा पर स्थित केनरा बैंक के अंदर बैंक के गार्ड सुनील की दोनाली बंदूक से गोली चल गयी जिससे गार्ड सुनील घायल हो गया।उसको गोली बाएं पैर में लगी है।उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रिफर किया गया है।घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।

 

दरअसल सुनील कुमार मिश्रा पुत्र अश्वनी निवासी तेरिया थाना सण्डीला कछौना के केनरा बैंक में गार्ड है।शुक्रवार की दोपहर वह बैंक के अंदर सुरक्षा पर तैनात थे इसी बीच अचानक गोली चल गयी।बैंक के अंदर गोली चलने से हड़कम्प मच गया।एक बड़ा हादसा टलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।गोली सुनील के पैर में लगी है।उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रिफर किया गया है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।पुलिस ने बंदूक कब्जे में ले ली है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमे घटना कैद हो गयी है।एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि लापरवाही पूर्ण तरीके से गार्ड से गोली चली है घटना में घायल का इलाज कराया जा रहा है।

Related posts

सांसद के विरुद्ध नारेबाजी करने वाले 28 लोगों पर मुकदमा दर्ज

Abhishek Tripathi

हरदोई जेल में शिफ्ट किया गया आज़म खाँ का पुत्र अब्दुला आज़म, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में कोर्ट ने सुनाई थी सजा

Abhishek Tripathi

बोलेरो खड़ी कर अवध आसाम एक्सप्रेस के सामने कूदे प्रेमी युगल दोनों की मौत

Abhishek Tripathi

Leave a Comment