एसडीएम निचलौल मुकेश कुमार सिंह व तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए दोनो पक्षों को आवश्यक निर्देश दिए
महराजगंज:- ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय कस्बे में स्थित प्राचीन काली मंदिर परिसर के पास विद्यालय प्रबंधन द्वारा कराए जा रहे व्यवसायिक निर्माण कार्य को लेकर बीते मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन व शिकायत को संज्ञान में लेकर शनिवार को एसडीएम निचलौल मुकेश कुमार सिंह व तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए दोनो पक्षों को आवश्यक निर्देश दिए।
स्थानीय निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने विद्यालय प्रबंधन द्वारा काली मंदिर के उत्तर दिशा में बनाए गए परिक्रमा स्थल को अवरूद्ध करने, मंदिर के पीछे शौचालय के प्रयोग व यज्ञ मंडप को हटाने संबंधी षड्यंत्र को गलत बताया। उन्होंने कहा कि मंदिर से सबकी धार्मिक आस्था जुड़ी हुई है इसलिए मंदिर के जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण में विद्यालय प्रबंधन को सहयोग करना चाहिए। खाली भूमि पर अगर विद्यालय प्रबंधन निर्माण कार्य करना चाहता है तो नियमानुसार उसका अधिकार है अन्यथा जिसे आपत्ति हो वे लोग न्यायालय की शरण में जा सकते है। उन्होंने मौके पर मौजूद कोतवाली प्रभारी नीरज राय को शांति व्यवस्था कायम रखने को निर्देशित किया ताकि कोई विवाद उत्पन्न न हो।