महराजगंज:-बरगदवा पुलिस ने चेकिंग के दौरान 180 शीशी अवैध नेपाली शराब बरामद किया है । मिलि जानकारी के अनुसार दिन शनिवार को चेकिंग के दौरान बरगदवा पुलिस की मय टीम द्वारा पड़ियाताल से रामगढ़वा के तरफ पुलिया नम्बर 02 के पास तीन 3 किमी पूरब दक्षिण से दो व्यक्तियों के कब्जे 180 शीशी अवैध नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त की पहचान अस्तु यादव पुत्र रामकिशुन निवासी ग्राम शीशगढ़ टोला लक्ष्मीपुर थाना बरगदवा उम्र 28 वर्ष, बासदेव यादव पुत्र रामकिशुन निवासी ग्राम शीशगढ़ टोला लक्ष्मीपुर थाना बरगदवा उम्र 24 वर्ष पहचान हुआ । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ. संख्या 50/24 धारा 51/ 24 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में हेडकांस्टेबल राजेश यादव, हेडकांस्टेबल उमेश यादव, कांस्टेबल अमन सिंह, कांस्टेबल रोहित कुमार आदि मौजूद रहे ।