महाराजगंज:
हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल ने अपना स्कूल का वार्षिक उत्सव मनाया जिसमें पीजी कॉलेज के प्रबंधक डॉ. बलराम भट्ट ने विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र पर दीप जला व माल्यार्पण किया तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत सौम्य श्रीवास्तव की देखरेख में प्ले वे के बच्चों द्वारा मां सरस्वती की वंदना “मां सरस्वती शारदे” के गीतों पर अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों के बीच समा बांध दी
उसके बाद कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि को स्कूल के प्रबंधक घनश्याम शर्मा द्वारा पीजी कालेज के प्रबंधक डा.बलराम भट्ट को बैच व बुके देकर,विकास भट्ट द्वारा ओमप्रकाश श्रीवास्तव को बैच ,पैरी श्रीवास्तव द्वारा आरके मिश्रा को बैच ,उज्जवल शर्मा द्वारा अदित्य श्यामदेव का बैच लगा कर व स्कूल के मैनेजर द्वारा पत्रकार मनोज टीबड़वाल का बैच लगा कर स्वागत किया गया उसके बाद स्कूल के प्रबंधक घनश्याम शर्मा ने स्कूल के बच्चों को व बच्चो के माता पिता सहित सभी को संबोधित किया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने कहा कि हम आपके आभारी है जो आप हमारी स्कूल की पहली वार्षिकोत्सव में पहुंचे आगे उन्होंने कहा कि हम आभारी है पीजी कालेज के प्रबंधक का इन्होंने हमेशा हमें स्कूल को आगे बढ़ाने के लिए व बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए हमेशा हमें प्रेरित करते रहते हैं और सभी मुख्य अतिथियों को धन्यवाद देते हुए अपनी बातों को समाप्त किया ।
उसके बाद एक बार फिर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा स्कूल के अध्यापिकाओं के देखरेख में “ओम साईं राम”के गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिससे कार्यक्रम में बैठे लोगों के बीच तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा माहौल खुशनुमा हो गया फिर स्कूल की सीनियर छात्राओं द्वारा “भरतनाट्यम” की प्रस्तुति के बाद एक से एक अलग अलग गीतों पर स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुति की गई जो कार्यक्रम के अंत तक समां बांधे रखी। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाध्यापिका दीपा शर्मा ने भी बच्चो के प्रस्तुति को लेकर और आए हुए सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया जो बच्चो की हौसला बढ़ाए रखे और कार्यक्रम के अंत तक बने रहे ।