महाराजगंज:
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गठबंधन उम्मीदवार की घोषणा होते ही वीरेंद्र चौधरी के समर्थक हजारों की संख्या में बधाई देने उनके घर पहुंचे। उन्हें लोकसभा के लिए से गठबंधन से टिकट मिला है। इस पर सभी समर्थकों ने आतिशबाजी करते मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी। वहीं गठबंधन के प्रत्यासी वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि जनपद की जनता के सहयोग से उनको सेवा करने के लिए टिकट मिला है। इसके लिए वह जनपद की जनता जनार्दन, केंद्रीय टीम और महाराजगंज के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। वही आपको बता दे की इस बार चौधरी बनाम चौधरी की लड़ाई है,बात करे वर्तमान सांसद पंकज चौधरी की तो महाराजगंज से 6 बार के सांसद रह चुके है और इस बार भी भाजपा ने उन्हें ही अपना उम्मीदवार बनाया है और बात करे वीरेंद्र चौधरी की तो वो फरेंदा विधानसभा से कांग्रेस के वर्तमान विधायक है लेकिन गठबंधन से उन्हें लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है अब देखना है की आने वाले चुनाव में किसका पलड़ा भारी है वही वीरेंद्र चौधरी को उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।