महराजगंज:- ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज राय के कुशल नेतृत्व में लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी पुलिस टीम द्वारा दिन मंगलवार को ग्राम लक्ष्मीपुर में समय माता मंदिर के पास से मुखबीर खास की सूचना पर पुलिस टीम एक व्यक्ति के पास से एक पुरानी साईकिल पर 4 झोले में कुल 180 शीशी लायन्स किशमिश सौफी नेपाली शराब बरामद किया । पकड़ें अभियुक्त अभियुक्त की पहचान गोविन्द पुत्र विश्वनाथ निवासी ग्राम गड़ौरा बाजार थाना ठूठीबारी उम्र 35 वर्ष को धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मु0अ0सं072/2024 पंजिकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही किया गया ।बरामदगी करने वाली पुलिस टीम हेड कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल उदयभान कुमार, कांस्टेबल रामप्रवेश राम ,कांस्टेबल बेचन यादव रहे ।