महराजगंज:-अवैध खनन लेकर तहसील प्रशासन सख्त हो गया है। इसी के मद्देनजर दिन मंगलवार को सीमावर्ती क्षेत्र में भ्रमण के दौरान नायब तहसीलदार निचलौल अभिषेक कुमार मिश्रा ने राजस्व निरीक्षक बढ़या मनीष पटेल के साथ भरवालिया गांव के निकट अवैध खनन कर मिट्टी भरी आयसर ट्रैक्टर ट्राली न. यूपी 56 एयू 7604 बरामद की है। जिसे खनन अधिनियम के तहत कोतवाली में सुपुर्द कर सीज कर दिया गया है।