Unity Indias

महाराजगंज

फरेंदा तहसील बार काउंसिल चुनाव संपन्न, अष्टभुजा वर्मा नवनिर्वाचित अध्यक्ष

 

बार काउंसिल फरेंदा का वार्षिक तहसील चुनाव आज संपन्न हो गया जिसमें तहसील के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अष्टभुजा वर्मा को वकीलों ने वोटिंग के जरिए अपना नया अध्यक्ष चुना बार एसोसिएशन के चुनाव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में चिंतामल दुबे चुने गए और अवधेश कुमार उपाध्याय उपाध्यक्ष बनाया गए जिसके बाद चुने गए नव निर्वाचित सदस्यों को फूलमाला से सम्मानित किया गया वहीं इन पदों के अन्य उम्मीदवारों ने भी जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई देते हुए एक दूसरे का स्वागत किया नवनिर्वाचित अध्यक्ष अष्टभुजा वर्मा ने यूनिटी इंडिया से बात करते वक्त बार और बेंच के बीच ताल मेल के साथ काम करने की बात कहीं और अपने साथियों का आभार व्यक्त किया जीते अधिवक्ताओं के समर्थकों के बीच मिठाइयों का वितरण और खुशी का माहौल देखा गया इस बीच वरिष्ठ अधिवक्ता अनिरुद्ध प्रसाद श्रीवास्तव अमित पाठक पूर्व अध्यक्ष सरोज नारायण मिश्रा, हीरालाल ,राघवेंद्र उपाध्याय ,अशफाक अहमद ,वीरेंद्र तिवारी समेत तहसील भर के वरिष्ठ वकील मौजूद रहे।

Related posts

अन्यंत्रित बाइक ईंट से टकराई युवक की दर्दनाक मौत।

Abhishek Tripathi

आज रामनवमी के शुभअवसर पर फिल्म भाग्यवान का फर्स्ट लुक

Abhishek Tripathi

हाईस्कूल में 2980 तो इंटरमीडिएट में 28644 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

Abhishek Tripathi

Leave a Comment