Unity Indias

महाराजगंज

मनबढ़ों ने दुकानदार पर हमला बोल किया मारपीट

 

मुकदमा दर्ज करने से कतरा रही पुलिस पीड़ित न कप्तान से लगाई गुहार

महराजगंज:-जनपद के निचलौल नगरपंचायत के कृष्णा नगर वार्ड में बस स्टेसन के सामने चाय नास्ता के दुकानदार मोलई व रिप्पू मद्देशिया ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे ही बगल के निवासी संतोष यादव व उसके बहनोई तथा उसके दरवाजे पर तरबूजे की दुकान करने वाला शंकर का लड़का व उसके लगभग आठ मित्र जिनका नाम अज्ञात है उन्होंने मेरे दुकान में आकर मुझे व मेरे बड़े भाई मोलई को लात घुसो व लाठी डंडों से बुरी तरह मार पीट कर मेरे दुकान में रखी गई दिन भर के बिक्री के लगभग 6000 छव हजार रुपये लूट लिए जिसकी शिकायत जब थानाध्यक्ष से की गई तो उन्होंने कहा उसका पकड़ ऊपर तक है तुम्हारा मुकदमा नही लिखा जा सकता जिससे थक हार कर मैं पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दे न्याय की गुहार लगाये है।
रिपु मद्देशिया से मारने पीटने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया मेरे मकान मालिक बद्री यादव व उनके पट्टीदार संतोष यादव के घर से भूमि को लेकर विवाद हो गया जिससे नाराज संतोष यादव अपने बहनोई व अन्य मित्रो के साथ दुकान पर आ मुझे बुरी तरह से मारे पीटे तथा गल्ले में रखे विक्री के रुपये को उठा ले गए इस सम्वन्ध में थानाध्यक्ष से पूछने पर बताये मामला सज्ञान में हैं जिसकी जांच की जा रही है

Related posts

भगवान जगरनाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गई।

Abhishek Tripathi

श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग,व ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी

Abhishek Tripathi

मार्ग दुर्घटना में पति घायल पत्नी को मौत।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment