Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

6 गौवंशीय पशु , एक अदद अवैध तमंचा व चाकू के साथ तीन गिरफ्तार

 

महराजगंज:-बरगदवा थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व मे थाना बरगदवा व ठूठीबारी थानाध्यक्ष नीरज राय सहित संयुक्त टीम द्वारा अवैध पशु तस्करी रोकथाम अभियान के तहत दिन शुक्रवार को 3 बजे भोर में ग्राम सिहाभार के पास से 06 राशि गौवंशीय पशु, एक अदद अवैध तमंचा व चाकू के साथ तीन अभियुक्तगण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने पूछताछ की तो अभियुक्तो ने बताया कि हम लोग घुमन्तु एंव आवारा गौवंशीय पशुओ को पकड़कर जंगल मे बांध देते है तथा रात में उचित समय पर सही स्थान पर ले जाकर बिहार में वध हेतु बेच देते है । तथा रात्रि में अपने इस अवैध काम मे अपनी सुरक्षा तथा डराने घमकने हेतु अपने साथ अवैध असलहा रखते है । अभियुक्तो की पहचान शेख खुशिर्द पुत्र शेख मजरुल हक निवासी भेड़िहारी थाना पुरुषोत्तमपुर जिला बेतिया पश्चिम चम्पारण बिहार उम्र 54 वर्ष , दूसरे अभियुक्तगण शेख आलमगीर पुत्र शेख भुअर निवासी भेड़िहारी उम्र 34 वर्ष जो कि आपराधिक इतिहास मु.अ. संख्या 60/24धारा 3/58 उ.प्र गोवध निवारण अधि .धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम तथा 4/25 आयुध अधिनियम , तीसरे अभियुक्त छोटू गुप्ता पुत्र छोटेलाल निवासी आलमबाग ननरिया थाना कृष्णा नगर लखनऊ उ.प्र उम्र करीब 35 वर्ष जाना गया । मु.अ संख्या 46/2018 धारा 279, 307, 427, 506, भादवी थाना नौतनवां में पंजीकृत है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ. संख्या 60/24 अंतर्गत धारा 3/5ए /8उ.प्र गोवध निवारण अधिनियम धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम तथा 3/25 ,425 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस थानाध्यक्ष बरगदवा स्वतंत्र कुमार सिंह, हेडकांस्टेबल राजेश यादव, कांस्टेबल संदीप मौर्या , कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल पवन कुमार, ठूठीबारी थानाध्यक्ष नीरज राय, कांस्टेबल मनोहर यादव , कांस्टेबल प्रमोद यादव रहे ।

Related posts

निःशुल्क परामर्श, जाँच एवं प्रशिक्षण आज

Abhishek Tripathi

पंजाब कमाने गये की युवक की बिल्डिंग से गिरकर मौत,घर में छाया मातम

Abhishek Tripathi

आधी रोटी कम खाओ पर बच्चों को जरूर पढ़ाओ : वारसी

Abhishek Tripathi

Leave a Comment