Unity Indias

महाराजगंज

लोकसभा चुनाव को लेकर भारत नेपाल सुरक्षकर्मियो की संयुक्त बैठक

 

महराजगंज:-आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कोतवाली परिसर के आनंद सभा गृह में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज राय की अध्यक्षता में भारत नेपाल के सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त बैठक की गई। जिसमे चुनाव को लेकर बार्डर पर आवागमन के साथ सुरक्षा व्यस्था में दोनो देश के सहयोग पर चर्चा हुई। इस दौरान उन्होंने बार्डर पर संयुक्त गस्त, पेट्रोलिंग के साथ सीमा क्षेत्र में रहकर चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने बात कही। जिस पर नेपाल के अधिकारियों ने सहमति जताई। इस दौरान महेशपुर नेपाल चौकी इंचार्ज फल बहादुर तमांग, भुजहवा इंचार्ज, एसआई शम्भू धीताल, एएसआई ओम प्रकाश यादव,एसएसबी बीओपी इंचार्ज अजय हुड्डा, एसआई अरुण कुमार चौधरी, एसआई अनुराग पांडेय, विक्की कुमार, महिला एसआई खुश्बू सहित आदि स्टाफ मौजूद रहे।

Related posts

दिनदहाड़े लूट लिया तीन घर तीनों घर मिलकर चार लाख तक की क्षति

Abhishek Tripathi

14 बोरी खाद समेत मोटरसाइकिल बरामद

Abhishek Tripathi

नगर पालिका परिषद महराजगंज द्वारा स्वच्छता अभियान के अंर्तगत प्रतियोगिता संपन्न

Abhishek Tripathi

Leave a Comment