Unity Indias

महाराजगंज

कूट रचित प्रपत्रों के आधार पर सउदी अरब भेजने व बताए गए कार्य के स्थान पर दूसरे कार्यों पर लगवा कर धोखाधड़ी करने के संबंध में दिया दिया पुलिस अधीक्षक को पत्र    

 

शम्स तबरेज खान

 

महाराजगंज शबाना खातून पत्नी सद्दाम हुसैन मौजा पकड़ी नौनिया ,डेरा टोला थाना कोतवाली जनपद महराजगंज की निवासिनी ने पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को एक शिकायती पत्र देकर यह अवगत कराया की प्रार्थनी पति सद्दाम हुसैन एक बेरोजगार व्यक्ति है जिनकी बेरोजगारी का अनुचित लाभ लेते हुए अरसद पुत्र साबिर ग्राम दुबौली थाना कोतवाली महाराजगंज प्रार्थनी के पति को साउदी अरब भेजने की बात कही और एक लाख खर्च बताते हुए मांग किए , बेरोजगारी के कारण प्रार्थनी के पति सद्दाम हुसैन रिश्तेदारों व अन्य व्यक्तियों से कर्ज लेकर 1लाख रुपए उक्त अरसद को सफीउल्ला पुत्र खैतुल, ग्राम थरौली , मोहनापुर थाना पुरंदरपुर व इरफान पुत्र मोकाईचा ग्राम पकड़ी नौनिया के सामने दिया तथा अरसद ने कुछ प्रपत्र भी दिए उसने यह कहा की अल्ताफ इंटर प्राइजेज नमक फर्म में काम व 1500 रियाल सैलरी की बात कही परंतु न तो अल्ताफ इंटर प्राइजेज में काम मिला और न तो 1500 रियाल सैलरी जिसकी शिकायत करते हुए आज से तकरीबन 2 साल पहले प्रार्थनी शबाना व उसके ससुर फखरुद्दीन द्वारा सद्दाम हुसैन को वापस भारत बुलाने के लिए दबाव दिया जा रहा है इस क्रम में अरसद द्वारा 50000 रुपया वापस भी कर दिया गया है तथा शेष 50000 रुपया सद्दाम को वापस बुलाने के लिए आज कल किया जा रहा है दिनांक 3/4/24 को करीब 8बजे प्रातः अपने ससुर फखरुद्दीन व दो अन्य लोगों के साथ अरसद के घर पहुंचकर पति सद्दाम हुसैन को वापस बुलाने व शेष 50000 रुपए के लिए कहा गया तो उक्त अरसद व अरसद के पिता साबिर प्रार्थनी शबाना को भद्दी भद्दी गाली देते हुए जान से मरने की धमकी व मारा पिटा गाय प्रार्थनी के पास रखे 1200 रुपए छीन लिए प्रार्थनी के पति सद्दाम हुसैन को भारत बुलाने के लिए शबाना ने पुलिस अधीक्षक से लगाए गुहार

Related posts

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर डाक्टर वैभव श्रीवास्तव ने दी अहम जानकारी

Abhishek Tripathi

जिलाधिकारी ने बाबा गोरखनाथ मंदिर का किया भ्रमण

Abhishek Tripathi

श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में निकली भव्य शोभायात्रा

Abhishek Tripathi

Leave a Comment