ग्रामसभा रुद्रापुर के मस्जिद में 27 वी तरावीह में किया गया मुक़म्मल क़ुरआन के पाक ।
सिसवा ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा रुद्रापुर में 27 वी तरावीह व 26वी रोज़े में हाफ़िज़ अब्दुस्लाम निज़ामी ने क़ुरआन ए पाक को मुकम्मल करके लोगों में दिया मुबारक़। ग्रामसभा रुद्रापुर के मुस्लिम समुदाय में लोगो ने नज़रानो के साथ साथ मुसाफा करके हाफिज अब्दुस्लाम निज़ामी को गले लग कर एक दूसरे को दिली मुबारक बाद दिया आप को बताते चले तरावीह खत्म होने के बाद मिलाद भी किया गया जिसमें हाफिज अब्दुस्सलाम निज़ामी ने क़ुरआन ए पाक की तिलावत करके शुरू किया गया। बाद तिलावत के नातेपाक भी पढ़ा गया और तक़रीर भी किया गया जिसमें मौलाना उमर ने बयान किया कि इस रात को इबादत की रात होती है। 27 वी तरावीह यानी कि लैलतुल क़दर कहा जाता है इस रात को इबादत करने वालो को जहन्नुम से ख़ुद निजात करता है। इस रात को ज्यादा से ज्यादा इबादत करनी चाहिए और ख़ुदा से अपने गुनाहों की माफी मांगनी चाहिए। ये ऐसी रात है जो जिसमे इबादत करने का सवाब हज़ार रातो की इबादत के बराबर है । जो शबे ए क़दर के नाम से जाना जाता है। उलमाओं को ये भी कहना है कि इस रमज़ान के पाक महीने में क़ुरआन ए पाक नाज़िल हुआ। इसी बयान के साथ बज़्म को खत्म किया गया। और अंत मे सलातो सलाम पढ़ कर मुल्क ओ अमन,व तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ की गई । इस दौरान डॉ जावेद अख्तर, मास्टर निज़ामुद्दीन, मैनेज़र हाजी रियासत अली, हाजी हाफिज इब्राहिम, मुहम्मद शमीम, सदर मुख्तार अली, वलिमोहम्मद, और नौजवान खजांची मुहम्मद हारून अली आदि।के साथ साथ गांव के तमाम लोग मौजूद रहे ।