Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

सबको इश्क़ पैगाम पिलाया मिल कर गेरमा वालों ने

 

शबे क़दर के मौके पर ग्रामसभा गेरमा में हुआ जलसे का आगाज़

 

मौलाना क़मरूज़ज़्मा चतुर्वेदी का हुआ तक़रीर

 

 

विकास खण्ड सिसवा के अंतर्गत ग्रामसभा गेरमा में लैलतुल क़दर यानी रमज़ान के 27 वी रात के मौके पर जलसे का प्रोग्राम रखा गया था जिस में दूर दराज से आये मुक़ररीर का हुआ ब्यान आप को बताते चले कि ग्रामसभा गेरमा में आये हुए मौलाना क़मरूज़ज़्मा चतुर्वेदी ने बहुत जोरदार तक़रीर किया जिसमें उन्होंने कहा हमारे होज़ूर सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम के सदके में ये रात मिली इस रात को कभी भूलना नही चाहिए इस रात में इबादत करनी चाहिए ।हज़रत अल्लामा मौलाना क़मरूज़ज़्मा चतुर्वेदी ने अपने तक़रीर में कहा कि आज हम जिस तालीम के लिए आगे बढ़ना था वक़्त गुज़र गया पर हम तालीम के मैदान में बहुत पीछे है तालीम के लिए आगे बढ़े और देखे मेरे रसूल की ज़िंदगी को कितने लोग पढ़ रहे है। 27 वी की रात लैलतुल क़दर की रात होती है रोज़े रखना के बावजूद भी इबादत में बहुत पीछे हैं इस मुबारक महीने की रात में ज़्यादा से ज़्यादा अल्लाह की इबादत करनी चाहिए और जायज दूआ मांगनी चाहिए।और अंत मे मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम के बारगाह में सबूत देते हुए सलातो सलाम पढ़ कर व अपने अमनो वतन व भाई चारे के लिए दुआ की गई और जलसे को समाप्त किया गया। इसी के साथ सरफ़राज़, आरिफ अली, इरफान अली, डॉ फ़िरोज़ अंसारी,आदि ग्राम गेरमा में मुस्लिम समुदाय के तमाम लोग मौजूद रहे।

Related posts

स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को दी गई विदाई

Abhishek Tripathi

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष बनाए गए मानवेंद्र सिंह।

Abhishek Tripathi

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न

Abhishek Tripathi

Leave a Comment