Unity Indias

महाराजगंज

भूसा मशीन से लगी आग मचाया तांडव धु धु कर जला गेहूं

 

जयप्रकाश वर्मा

 

बागापार: महराजगंज जिले में आग का कहर कई जगहों पर चला आप को बता दें कि महराजगंज जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार के बगल मे बेलभरिया बरवां राजा व चैनपुर सिवान मे भूसा मसीन से अचानक आग लग गई जिससे लगभग सौ एकड़ के आस पास गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई ।

बताया जा रहा है कि जब भूसा मसीन चल रहा था तो अचानक उसमे से आग निकला और गेहूं में आग लग गई और काफी तेजी से आग बढ़ने लगा जबतक गांव के लोग आग को बूझाने की बहुत कोशिश किए लेकिन आग पर काबु पाना मुश्किल था क्यों कि हवा भी तेजी से चल रहा था

बताया जा रहा है कि गांव के लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को फोन किया गया लेकिन समय से ना पहूंचने के कारण आग अपना कहर सौ एकड़ फसल पर बरपा दिया । चारो तरफ चीख पुकार होने लगा लेकिन किसानों ने जान को जोखिम में डालकर कीसी तरह से आग पर काबू पा लिया। और भूसा मशीन और ट्रैक्टर ट्राली को बागापार चौकी पर लाया गया और कार्यवाही शुरू कर दिया गया है।

Related posts

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन

Abhishek Tripathi

नेहरू पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 75 वें गणतंत्र दिवस।

Abhishek Tripathi

दामाद द्वारा सास ससुर को मारने पिटने में केस दर्ज

Abhishek Tripathi

Leave a Comment