Unity Indias

महाराजगंज

फंदे से लटकता मिला युवक का शव, मची सनसनी

 

महराजगंज:-ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी अंतर्गत बीते दिन मंगलवार को चौकी के समीप एक मकान में फंदे के लटकता शव देख सनसनी मच गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्यवाही में जुट गई। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। लक्ष्मीपुर खुर्द निवासिनी मृतक की माँ ने बताया कि घर पर मैं और मेरा बड़ा लड़का दिलीप रहते है। मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे बेटे दिलीप गाव से बाहर नए मकान पर नल बनाने के लिए गया था शाम सात बजे तक घर नही आया तो पता लगाने मकान पर गयी जहाँ अंदर से दरबाजा बंद था। ग्रामीणो व पुलिस कि मदद से दरबाजा खोला गया तो देखा कि कमरे में बेल्ट के सहारे 20 वर्षीय दिलीप का शव फंदा से लटकता मिला। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया। इस बाबत चौकी इंचार्ज ब्रह्म कुमार उपाध्याय ने बताया कि शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले कि जांच पड़ताल की जा रही है।

Related posts

कैंसर जागरूकता अभियान के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Abhishek Tripathi

पीसीएस जे परीक्षा पास कर जज बनी अलका भारती का गांव पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

Abhishek Tripathi

विदाई समारोह में मेधावी हुए सम्मानित

Abhishek Tripathi

Leave a Comment