महराजगंज:-ईद मिलन का त्योहार कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनाया गया। क्षेत्र के सभी जगहों पर लोगों ने अपने नजदीक के ईदगाह पहुंच नवाज अदा की और पैंगबर साहब के बताए रास्ते पर चलने की शपथ ली, साथ ही लोगो ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारक बाद दी। वहीं महिलाओ ने घरों में कुरान की तिलावत की और एक दूसरे को हदीस पढ़कर सुनाया। आराजी बैरिया में मौलाना ने तकरीर कर पैंगबर साहब के बताए रास्तों पर चलने के लिए कहा। देश में अमन रहे, भाईचारा बना रहे इसके लिए दुआ की। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र, लक्ष्मीपुर खुर्द, माधवनगर तुरकहिया, लोहरौली, जमुई, मैरी, गडौरा सुकरहर, बकुलडीहा,कटका, नौनिया, पिपरिया, बोदना, डिगही, बेलवा, पिपरा, रामनगर, भरवलिया, वसंतपुर, चटिया, कडजा, गड़ौरा सहित किशुनपुर आदि जगहों पर अपने पैगम्बर साहब के जन्म दिन पर खुशियां मनाई। इस मौके पर असलम राइन, जब्बार, मैनुद्दीन, सब्बीर खान, कमरुद्दीन कुर्रैसी, मनवर, रशीद, वसीम कुर्रेशी, डॉ, साहबुद्दीन आदि लोगो ने बताया कि पिछले वर्ष से इस समय कोरोना संक्रमण कम हो जाने की वजह से ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एक दूसरे से गले मिल कर बधाई दी। वही दुनिया में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी गई। इस मौके पर प्रभारी कोतवाल नीरज राय अपने हमराहियो के साथ कोतवाली क्षेत्र के सभी गांव में चौकसी बरतते हुए नजर आए। कही से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।