Unity Indias

महाराजगंज

वीडियो बनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

 

पुलिस ने 15 लोगो पर शांति भंग की कार्यवाही

 

लक्ष्मीपुर खुर्द ग्राम प्रधान के घर के सामने की घटना

 

महराजगंज:-ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में ईद की नवाज अदा करने के दौरान वीडीओ बनाने को लेकर हुई दो पक्षों में हुए विवाद में शांति व्यवस्था कायम के लिए पुलिस ने 15 लोगो पर धारा 151/107/16 में कार्यवाही की है। लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी इंचार्ज एसआई ब्रह्म कुमार उपाध्याय ने बताया कि प्रधान पति सनवर अली के दरवाजे पर ईदुल फितर की नवाज अदा का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान शाहिद पुत्र नियाज़ अहमद व मीरसाद पुत्र हफीजुद्दीन दोनो निवासी लक्ष्मीपुर खुर्द आपस में वीडीओ बनाने को लेकर विवाद करने लगे। जिसमे दोनो पक्षों के लोग भी सामिल होने से मामला बढ़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक तरफ से सात और दूसरे पक्ष से आठ लोगो पर शांतिभंग की कार्यवाही की है। शांति व्यवस्था कायम है।

Related posts

पोखरी किनारे कटान से सड़क का अस्तित्व खतरे में

Abhishek Tripathi

आचार संहिता लगते ही जगह-जगह से हटने लगे पोस्टर

Abhishek Tripathi

बाढ़ राहत चौपाल लगाकर गावों को किया जागरूक

Abhishek Tripathi

Leave a Comment