ग्रामसभा रुद्रापुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धूमधाम से मनाया ईद ।
महराजगंज
सिसवा ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा रुद्रापुर में धूमधाम से मुस्लिम समुदाय के लोगो ने मनाया ईद बच्चों और जवानों में देखने को मिली ईद की खुशियां आप को बताते चलें कि ग्रामसभा रुद्रापुर में स्थित ईदगाह में ईद की नमाज़ अदा की गयी। नमाज़ के बाद हाजी हाफ़िज़ इब्राहिम के ज़रिए एक खास दुआ भी मांगी गयी। जिसमे अपने मुल्क भारत के लिए शांति और अमनो चैन के लिए दुआ की गई ईद की नमाज़ पढ़ने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगो ने एक दूसरे से गले लग कर एक दूसरे को ईद का त्योहार की बधाई व मुबारक बाद दिया गया। नमाज़ के बाद ग्राम सभा रुद्रापुर के सभी मुस्लिम समुदाय के लोग ने ईदगाह में जमा हो कर ईद की नमाज़ की नमाज़ अदा की गई। और साथ हिन्दू मुस्लिम भाई चारा व मोहब्बत के लिए दुआ किया गया।