Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

दबंगों ने दबंगई बल पर गिरा दिया पांच फुट चला दीवाल, दुस्साहस 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

 

 

महराजगंज:-ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टोला सड़कहवा में एक दबंग परिवार द्वारा दबंगई के बल बूते पर पड़ोस के एक गरीब परिवार द्वारा निर्माणाधीन करीब पांच फ़ीट की दीवाल को गिरा देने का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम सभा ठूठीबारी के टोला सड़कहवा में कुछ लोगो द्वारा दो दिन पहले निर्माणाधीन दीवार गिरने व उपद्रवियों द्वारा हंगामा काटने का वीडियो वॉयरल होने पर एएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने बारह लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही की है। पीड़ित सड़कहवा निवासी स्वामीनाथ चौधरी पुत्र लालमन चौधरी का पैतृक मकान के सामने खाली जमीन है। जिस पर पहले से नींव चलाई गई है। उसी नींव चली जमीन पर दिवाल खड़ा करा रहा था। दीवाल लगभग पांच फिट तक चल गया था। विपक्ष के पड़ोसी महेश चौधरी द्वारा अपने सभी परिवार के सदस्य महेश चौधरी, रमेश चौधरी, नरेश चौधरी पुत्र स्व० कन्हैया व बब्लु चौधरी , सुरज पुत्र नरेश तथा दीपक पुत्र महेश, राजनाथ पुत्र रमेश सभी गोलबन्द होकर मकान में चलाए गए दिवाल को गैती सब्बल व अपने हाथों से गिरा दिया गया। सूचना पर पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दोनों पक्षों से कुल बारह लोगो के खिलाफ शांतिभंग में चालान कर दिया है। प्रभारी कोतवाल नीरज राय ने बताया कि मामला राजस्व का होने की वजह से एसडीएम निचलौल को अवगत करा दिया गया है।

इस बाबत निचलौल एसडीएम मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार को निर्देशित कर दिया गया है। निरीक्षण व पैमाइश करने के बाद जिसकी जमीन होगी उस पर उसका मालिकाना हक दिया जाएगा।

Related posts

सशस्त्र सीमा बल एसएसबी ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम का किया आयोजन

Abhishek Tripathi

श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग,व ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी

Abhishek Tripathi

शिव धाम इटहिया में शिव जागरण का आयोजन।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment