Unity Indias

महाराजगंज

दबंगों ने दबंगई बल पर गिरा दिया पांच फुट चला दीवाल, दुस्साहस 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

 

 

महराजगंज:-ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टोला सड़कहवा में एक दबंग परिवार द्वारा दबंगई के बल बूते पर पड़ोस के एक गरीब परिवार द्वारा निर्माणाधीन करीब पांच फ़ीट की दीवाल को गिरा देने का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम सभा ठूठीबारी के टोला सड़कहवा में कुछ लोगो द्वारा दो दिन पहले निर्माणाधीन दीवार गिरने व उपद्रवियों द्वारा हंगामा काटने का वीडियो वॉयरल होने पर एएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने बारह लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही की है। पीड़ित सड़कहवा निवासी स्वामीनाथ चौधरी पुत्र लालमन चौधरी का पैतृक मकान के सामने खाली जमीन है। जिस पर पहले से नींव चलाई गई है। उसी नींव चली जमीन पर दिवाल खड़ा करा रहा था। दीवाल लगभग पांच फिट तक चल गया था। विपक्ष के पड़ोसी महेश चौधरी द्वारा अपने सभी परिवार के सदस्य महेश चौधरी, रमेश चौधरी, नरेश चौधरी पुत्र स्व० कन्हैया व बब्लु चौधरी , सुरज पुत्र नरेश तथा दीपक पुत्र महेश, राजनाथ पुत्र रमेश सभी गोलबन्द होकर मकान में चलाए गए दिवाल को गैती सब्बल व अपने हाथों से गिरा दिया गया। सूचना पर पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दोनों पक्षों से कुल बारह लोगो के खिलाफ शांतिभंग में चालान कर दिया है। प्रभारी कोतवाल नीरज राय ने बताया कि मामला राजस्व का होने की वजह से एसडीएम निचलौल को अवगत करा दिया गया है।

इस बाबत निचलौल एसडीएम मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार को निर्देशित कर दिया गया है। निरीक्षण व पैमाइश करने के बाद जिसकी जमीन होगी उस पर उसका मालिकाना हक दिया जाएगा।

Related posts

भारत नेपाल सीमा पर 70 बोरी चावल बरामद

ठूठीबारी कोतवाली पुलिस के लगातार कारवाई से चोरों व तस्करों में मचा हड़कंप

Abhishek Tripathi

मुये मुबारक की हुई जियारत।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment