Unity Indias

महाराजगंज

मूर्ति की तस्करी करते नेपाली नागरिक गिरफ्तार

 

 

महराजगंज:-भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने सोमवार की दोपहर मुखबिर की सूचना पर राजाबारी गांव के समीप से एक संदिग्ध नेपाली नागरिक के कब्जे से सरस्वती जी की एक बड़ी मूर्ति व पीली धातु का 38 अदद सारस बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर स्थल सीमा शुल्क चौकी कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है की उपरोक्त अष्ट धातु की मूर्ति भारतीय सीमा क्षेत्र से अवैध तस्करी के जरिए नेपाल राष्ट्र ले जाने की योजना थी। पकड़े गए आरोपित युवक ने अपना नाम उदय राज मिश्र निवासी भक्सीपुर पल्हीनंदन वार्ड न० 2 जिला नवलपरासी बताया है।

इस बाबत एसओ नीरज राय ने बताया कि राजाबारी गांव के समीप से सरस्वती जी की एक बड़ी मूर्ति व पीली धातु का 38 अदद सारस के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध कस्टम अधिनियम के तहत अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के लिए आगामी 1 जून को महराजगंज में मतदान होना है। इसके बाबजूद इंडो नेपाल बार्डर अवैध तस्करी के धंधे रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हालाकि की बार्डर पर तस्करी कोई नही बात नही है। सूत्र बताते है की बार्डर क्षेत्रों से इन दिनों व्यापक पैमाने पर गेंहू, चावल, कबाड़, टायल्स, मादक पदार्थों की बेखौफ अवैध तस्करी के धंधे को अंजाम दिया जा रहा है। वही बार्डर पर तैनात पुलिस व एसएसबी के जवान समय समय छिटपुट सामानों की बरामदगी कर अपनी पीठ थपथपा लेती है।

Related posts

जर्जर सड़क की झटकों से तीस हजार की आबादी की कांप जाती है रूह।

Abhishek Tripathi

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूर्ण,महराजगंज में स्वाभिमान यात्रा की तैयारी

Abhishek Tripathi

दोस्ती हुई शर्मसार 115 रुपए के लिए दोस्त की ले ली जान,आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

Leave a Comment