महराजगंज:-अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार व्यक्तियों की मौत हो गई।
मिलीं जानकारी के अनुसार नौतनवा रोड पढियाताल मंदिर के पास रात्रि में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से दो बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस से सीएचसी निचलौल भेजे जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया।मरने वाले दोनों बाइक सवार व्यक्तियों की पहचान दीपराज उर्फ गोलू पुत्र जितेंद्र उम्र 18 वर्ष ग्राम परसा गिदही, दूसरे व्यक्ति की पहचान रमाशंकर पुत्र रामधनी उम्र 35उम्र 35 वर्ष गोबरही थाना सिंदुरिया के रूप में पहचान हुआ। इस बाबत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज राय ने बताया कि पढियाताल मंदिर के करीब रात्रि में करीब 1:00 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गए जिन्हें सीएचसी निचलौल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया।