महराजगंज:-ठूठीबारी कस्बे के रामनगर तिराहे के समीप स्थित सिवान में अज्ञात कारणों से खेत में आग लग गई। चिलचिलाती धूप और तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर एक रिहायशी झोपड़ी को भी अपने चपेट में ले लिया।देखते-देखते झोपड़ी जलने लगी। जिसे देखकर आसपास के लोग इक्कठा हो गए और आग बुझाने में लग गए। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी मौके पर मुकामी कोतवाली पुलिस के जवान तो पंहुच गए पर फायर बिग्रेड की गाड़ी नहीं पंहुचने से आम लोगों में भारी गुस्सा देखा गया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के किशुनपुर के खेतो से पियारीडिह टोला होकर धधकती आग ठूठीबारी के रामनगर मोड़ पर स्थित आबादी क्षेत्र में फैल गई। जिसके चपेट में अखबार विक्रेता कृष्णमोहन चौधरी के रिहायशी झोपड़ी जलकर राख हो गई, तथा घर में रखे अनाज, कपड़ा, नकद, जेवर समेत अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुकामी कोतवाली पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों के मदद से आग बुझाने के प्रयास में लग गए। वही प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो भीषण आग के चलते रिहायशी झोपड़ी रखे गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हुई होगी। ग्रामीणों ने द्वारा आग की सूचना दमकल विभाग को देने के लगभग तीन घंटे बाद भी मौके पर नही पहुंची तो लोगो में भारी आक्रोश भी देखा गया। वही समाचार लिखे जाने तक आग कैसे लगी तथा कितने का सामान जलकर राख हुआ, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। लेकिन धधकती आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों द्वारा प्रयास किया जा रहा था।