चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत कमहरिया गांव के सिवान में लगी आग
आज दिन में चौक थाना क्षेत्र के कमहरिय गांव के सिवान में लगी भीषण आग , मौके पर पहुंची फायर सर्विस लेकिन तब तक आग गेहूं के डंठल में भीषण रूप धारण कर लिया गनीमत रही की आग बस्ती में नहीं पहुंची , फायर सर्विस आग बुझाने में अपने योगदान तो दिए लेकिन पछुवा हवा तेज होने के वजह से आग बुझाने में नाकाम दिखी ,वही नाथनगर में भी गेहूं के डंठल में लगी आग को ग्रामीण आग को बुझाते नजर आए,