महराजगंज :- ठुठीवारी कोतवाली में तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने को लेकर एसएसबी, पुलिस तथा नेपाल पुलिस की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस दौरान दोनों देशों के अधिकारियों के बीच तमाम बिंदुओं पर चर्चा कर सरहद पार कर आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखने के साथ ही अवैध गतिविधियों व असामाजिक तत्वों की जानकारी एक-दूसरे से साझा करने पर सहमति बनी।
कोतवाली थाना प्रभारी नीरज राय ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अवांछनीय गतिविधियों व तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु एस एसबी तथा नेपाल पुलिस के साथ समन्वय बैठक किया गया। जिसमें मानव तस्करी बाल शौषण,एवं बाल अपराध अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने पर चर्चा किया गया। देश विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाने तथा आपस में बातचीत व सूचनाओं का आदान-प्रदान करना चाहिए। क्योंकि भारत और नेपाल की खुली सरहद है। दोनों देशों में आने जाने के लिए मुख्य मार्गों के साथ ही तमाम पगडंडी रास्ते भी है। तमाम बिंदुओं पर चर्चा कर एक दूसरे से साझा किया। ऐसे में अब सुरक्षा एजेंसियों की ओर से सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध लोगों के ऊपर निगरानी के साथ ही उनकी जांच पड़ताल की जाएगी। इस दौरान सहायक कमांडेंट समवाय, दिनेश चंद्र बिस्वास, नेपाल पुलिस के उपनिरीक्षक बासूदेव ओली ,नेपाल एपीेएफ के उप निरीक्षक गणेश यादव, एनजीओ एम एस एस पीजीएसएस आदि लोग मौजूद रहे।