महराजगंज:- लोकसभा सामान्य चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल बार्डर पर तैनात पुलिस, एसएसबी व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने निगरानी कड़ी कर दी है। रविवार को बरगदवा पुलिस व एफएसटी विभाग की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक के कब्जे से छह लाख अठारह हजार रुपए नेपाली मुद्रा बरामद किया है। पुलिस टीम ने पकड़े गए युवक से पूछताछ के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार बरगदवा एसओ स्वतंत्र कुमार सिंह मय पुलिस व एफएसटी टीम के त्रिलोकीनाथ मय संयुक्त टीम ने क्षेत्र के ठूठीबारी नौतनवा मार्ग पर स्थित पडियाताल मंदिर के समीप चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक के कब्जे से छह लाख अठारह हजार रुपए नेपाली मुद्रा बरामद किया है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम रवि गुप्ता निवासी बरगदवा बताया है। करेंसी बरामद करने वाली संयुक्त टीम में एफएसटी के उपनिरीक्षक काशी नाथ चौधरी, सूरज यादव व बरगदवा पुलिस टीम में रवींद्र नारायण मिश्रा, राजेश यादव, संदीप मौर्या, महेंद्र कुमार शामिल रहे है। इस बाबत पुलिस क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि एक युवक के पास से 6 लाख 18 हजार नकद नेपाली रूपए बरामद हुई है, जिसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।