महराजगंज:-22 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल शितलापुर के जवानों ने गस्त के दौरान भारत से नेपाल ट्रैक्टर ट्राली द्वारा भेजी जा रही 50 बॉक्स मछली बरामद किया है। सहायक कमांडेंट भोग राजू ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बॉर्डर के पिलर संख्या 501/06 रेगहिया गांव से ट्रैक्टर ट्राली पर कुछ सामान भारत से नेपाल भेजी जा रही है। सूचना को संज्ञान में लेते हुए बीओपी सितलापुर सूचित किया गया। सूचना के आधार पर एसएसबी जवानों ने छुपकर इंतजार करने लगे। कुछ देर के बाद एक ट्रैक्टर ट्राली बॉर्डर की तरफ आती हुई दिखाई दी। जिसे जवानों ने पकड़ लिया। ट्रैक्टर ट्राली की तलाशी लेने पर 50 बॉक्स मछली मिला। जिसे कब्जे में लेकर अग्रिम विधि कार्रवाई हेतु कस्टमर चुनाव को सुपुर्द कर दिया गया।