महराजगंज:-भारत नेपाल बॉर्डर पर रविवार को बीओपी 22 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने रविवार को बॉर्डर गस्त के दौरान पिलर संख्या 501/06 रेगहिया गांव के करीब भारत से नेपाल पिकअप द्वारा भेजी जा रही 65 बकरों को सुरक्षा एजेंसियों ने बरामद कर ली। बीओपी झुलनीपुर प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि शीतलापुर के जवान उप निरीक्षक जी शैली के साथ बॉर्डर के पिलर संख्या 501/06 रेगहिया के करीब एक पिकअप युपी 56 ए टी 1282 आती हुई दिखाई दी। जिसे जवानों ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन पिकअप चालक तेजी से भागने लगा। जिसे जवानों ने पीछा कर कुछ दूरी पर पकड़ लिया। पिकअप की तलाशी लेने पर पिकअप के अंदर 65 बकरे मिले। जिसे कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु कस्टम निचलौल को सुपुर्द कर दिया गया।