Unity Indias

महाराजगंज

एसएसबी ने पिकअप पर लदी 65 बकरों को किया बरामद 

 

 

महराजगंज:-भारत नेपाल बॉर्डर पर रविवार को बीओपी 22 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने रविवार को बॉर्डर गस्त के दौरान पिलर संख्या 501/06 रेगहिया गांव के करीब भारत से नेपाल पिकअप द्वारा भेजी जा रही 65 बकरों को सुरक्षा एजेंसियों ने बरामद कर ली। बीओपी झुलनीपुर प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि शीतलापुर के जवान उप निरीक्षक जी शैली के साथ बॉर्डर के पिलर संख्या 501/06 रेगहिया के करीब एक पिकअप युपी 56 ए टी 1282 आती हुई दिखाई दी। जिसे जवानों ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन पिकअप चालक तेजी से भागने लगा। जिसे जवानों ने पीछा कर कुछ दूरी पर पकड़ लिया। पिकअप की तलाशी लेने पर पिकअप के अंदर 65 बकरे मिले। जिसे कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु कस्टम निचलौल को सुपुर्द कर दिया गया।

Related posts

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने पुलिस विभाग में फेर बदल करते हुए, दो थानेदार को किया लाईन हाजिर

Abhishek Tripathi

अयोध्या मंदिर का दर्शन करने हेतु सेवा भारती ने घर घर लोगों में अक्षत वितरण कर सहयोग राशि दान किया

Abhishek Tripathi

बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती बाबा साहब ने देश को एकता के सूत्र में बांधा-श्याम सुंदर पासवान

Abhishek Tripathi

Leave a Comment