महराजगंज, शास्त्री नगर वार्ड नंबर 19 महराजगंज में आज प्रातः 8 बजे चोरों ने मुंह पर स्कार्प बांध कर आए और दरवाजे को खटखटाए , दरवाजा खोलने पर संगीता मिश्रा के गले पर चाकू लगा दिए , और जो भी जेवर है उसे देने को कहे अनकानी करने पर संगीता मिश्रा के कलाई को चाकू से काट दिए। चोरों ने लाखो के जेवर व 15000 रुपए नकद उड़ा ले गए । 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुलाई गई। घटना स्थल की जायजा लेने के लिए सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, पुलिस अधीक्षक व आदि पहुंचे प्राप्त सूत्रों के हवाले से अभी तक अभियुक्त गिरफ्तार नही हुए थे