महराजगंज :- भारत नेपाल सीमा के शीतलापुर 20 कड़िया रास्ते से मंगलवार को एसएसबी जवानों ने एक बाइक सवार व्यक्ति को पकड़ा। जांच में व्यक्ति के पास से भारतीय तथा नेपाली रुपया बरामद हुआ। जिसे कब्जे में लेकर कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया।
एसएसबी द्वितीय कमान अधिकारी वासुपल्ली भोमराजू ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि एक युवक निर्धारित राशि से ज्यादा रुपए लेकर भारत से नेपाल जाने वाला है। सूचना के आधार पर शीतलापुर गांव सटे स्तंभ संख्या 502/07 के 20 कड़िया रास्ते पर नाका पार्टी द्वारा जांच शुरू की गई। जहां एक नेपाली युवक बाइक से आता दिखा। जो नेपाल जा रहा था, उसे रोककर जांच की गई तो उसके पास से 40 हजार पांच सौ नेपाली रुपया तथा पांच हजार भारतीय रुपया बरामद हुआ। पूछताछ में युवक रुपया रखने के बारे में ठीक जानकारी नहीं दे सका। जिसके बाद युवक को पकड़ कर पुछताछ की गई तो अपना नाम बबलु डोम, निवासी ग्राम बेलाटाड़ी, जिला-नवलपरासी (नेपाल) बताया। जिसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय निचलौल को सुपुर्द कर दिया गया।
इस संबंध में कस्टम अधीक्षक रविन्द्र तिवारी ने बताया कि एसएसबी जवानों ने एक बाइक तथा नेपाली और भारतीय रुपया सौंपा है। जिसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।