महराजगंज:- बरगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर दिन मंगलवार को बीओपी 22 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बरगदवा के जवानों ने गस्त के दौरान पिलर संख्या 508/13 पिपरा गांव के पास भारत से नेपाल पिकअप से भेजी जा रही 70 बोरी चावल बरामद कर ली। सुरक्षा एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार बीओपी बरगदवा के जवान सीमा पर गस्त कर रहे थे। इसी दौरान पिलर संख्या 508/ 13 पिपरा गांव के करीब भारत से नेपाल पिकअप से भेजी जा रही 70 बोरी चावल जवानों ने बरामद कर ली। जिसे जवानों ने बोरों की तलाशी लेने पर चावल मिला। जिसे जवानों ने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम निचलौल को सुपुर्द कर दिया।