महाराजगंज:
आज थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा गौनरिया बाबू में विधायक द्वारा ग्रामीणों को चौपाल के माध्यम से आग्रह करते हुए कहा की जब भी आप लोगो ने याद किया है हम आपके बीच मौजूद रहे , मंत्री जी के प्रयास से आज महाराजगंज को गड्ढा मुक्त किया गया है,सड़क का चौड़ीकरण भी किया गया,रेलवे का भी मांग हमारे मंत्री जी ने मांग किया और आज रेलवे का सपना पूरा हो रहा है,जनपद में स्वास्थ्य सेवाए अच्छी बनाने के लिए मेडिकल कालेज दिलाने का प्रयास किया और आज kmc मेडिकल कालेज भी आपके जिले में हो गया,
कोरोना काल में भी हमारी सरकारों ने जनता के लिए काम किया मोदी जी का परिवार उनका देश ही है और देश की जनता है। इश्लिये 1 जून को सबसे पहले मतदान फिर जलपान
इसी क्रम में वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने अपने संबोधन में ग्रामीणों से कहा की विधायक जी ने विधायक की जो कार्य उसको किया ,क्युकी विधायक और सांसद पुल होते है जो आपकी बातो को सरकारों तक बात पहुंचने का कार्य हम करते है । हमारी निधि सिर्फ 5 करोड़ मिलता है विकास करने के लिए उसमे भी 5 विधान सभा यदि एक एक करोड़ रुपए दे दिए जाए तो पांचों
विधानसभा में खत्म हो जाएगा ।
आपने आशीर्वाद दिया और हमें 2014 के पहले 4 बार सांसद बनाया लेकिन स्थिति परिवर्तन नहीं हो पाई लेकिन 2014 के बाद माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय योगी जी के सानिध्य में प्रदेश और देश की स्थिति में सुधार हुआ ।गांव गांव बिजली पहुंची,लोगो तक सीधे पैसा पहुंचा ,गरीबों को मुफ्त राशन दी गई,मकान दिए गए शौचालय दिए गए लेकिन वही पिछली सरकारों ने आप तक ये नही पहुंचाया घर तो छोड़िए शौचालय तक नहीं पहुंच पाई लेकिन आज घर घर शौचालय दिया गया ,मोदी की गारंटी आपको कर्ज दिला रही ,मकान मिला ,गरीब को सुविधाएं मिली
मोदी जी की गारंटी है की अगले साल 3 करोड़ मकान बनाने का कार्य करेगी,
जो हमने रेलवे लाया वो हमने नही आपने लाया है क्युकी आपने प्रधामंत्री मोदी को चुना और आज रेलवे लाइन का सपना पूरा होने जा रहा है। हमारी सरकारों ने
किसी को कोई सुविधा दिया तो उसके लिए उनका जाति धर्म नही देखा।
बाकी फैसला आपके हाथ में है की देश का प्रधानमंत्री कौन होगा ?
देश का विकास करने वाले मोदी होंगे या राहुल होंगे उनमें भी होड़ लगी है की राहुल बनेंगे ,अखिलेश बनेंगे या कौन बनेगा इसका कोई पता नहीं सब अपने प्रधानमंत्री बनने के लिए लोगो को बरगला रहे है।
अपने को बचाने के लिए सारे नेता एक हो गए है उनका नारा बना गया है “मोदी हटाओ देश बचाओ” लेकिन देश ही नहीं पूरा विश्व मोदी की गुडगान कर रहा है। वही वित्त मंत्री ने कहा की
1 जून को कमल का बटन दबाना है और मोदी को जिताना है ।
सबसे पहले मतदान फिर जलपान
इस बीच दिनेश त्रिपाठी,अमरनाथ पटेल,जितेंद्र पटेल ,पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेंद्र खरवार ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेंद्र पटेल ,सतयेंद्र पटेल,पूर्व प्रधान संजय,लालचंद,रामनरेश, बलिकरन सहित तमाम महिला पुरुष मौजूद रहे।