Unity Indias

महाराजगंज

बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया हमला

 

 

कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्रामसभा गुरली मे गन्ना का पड़ताल करा रहे छोटे भाई के ऊपर बड़े भाई ने हंसिया से हमला कर दिया। इस घटना में छोटे भाई का सिर फट गया और हाथ की अंगुली फ्रैक्चर हो गई।

पुलिस को दी गई तहरीर में ग्रामसभा गुरली रमगढ़वा के टोला गुरली निवासी सुरजीत सिंह ने बताया है कि वह गन्ना का पड़ताल करा रहा था। इस बीच किसी बात को लेकर उसका बड़ा भाई वहां चला आया और हंसिया से उसके सिर पर हमला कर दिया। इस दौरान उसका सिर फट गया और एक हाथ की अंगुली भी फ्रैक्चर हो गई। वह किसी तरह से भागकर अपना जान बचाया। पीड़ित ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग किया है। एसओ कोठीभार अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है इसकी जांच की जा रही है।

Related posts

पूर्व प्रधान ने 151असहाय गरीबों में बाटा कम्बल

Abhishek Tripathi

नेपाल से तस्करी कर भारत आ रही टैक्टर ट्राली पर लदी जिंक फ्लैंग मिट्टी बरामद

Abhishek Tripathi

नवागत थानाध्यक्ष नीरज राय ने संभाला ठूठीबारी कोतवाली का कमान

Abhishek Tripathi

Leave a Comment