महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के पनियरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरवा कम्पोजिट से स्कूल चलो अभियान के तहत सायंकालीन जागरूकता रैली निकाली गई। नवाचारी शिक्षक वरेश कुमार के निर्देशन में आज बच्चों ने सायंकाल विभिन्न क्षेत्रों में अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की। बच्चों ने जन जागरूकता के लिए नारा लगाया कि बेटी को भी खूब पढाओ, दो घरो की किस्मत चमकाओ। मत टालो तुम बात हमारी, पढने की कर लो तैयारी। सबको शिक्षित बनाये, रतनपुरवा को विकसित बनाये। मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ। समग्र शिक्षा अभियान का है कहना, पढ़ने जाए सभी भाई-बहना आदि नारे के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
वरेश कुमार ने बताया कि सुबह के समय बहुत धूप हो रही है तथा कृषि कार्यो के कारण लोग गांवो मे नही मिल रहे हैं। बच्चों के साथ एक टोली के रूप में वरेश कुमार ने शाम को रैली निकालने का निर्णय लिया। वरेश कुमार व बच्चे अभिभावकों से अपील कर रहे थे कि अपने परिवार के 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के नाम विद्यालयों में अवश्य लिखवाएं। विद्यालय में पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध हैं। पर्याप्त कमरे, सभी कमरों में बच्चों को बैठने के लिए डेस्क बेंच, पानी पीने के लिए टंकी एवं बहुटोटियां, स्वच्छ शौचालय, पंखे व टैबलेट की व्यवस्था है। यहां के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ब्लाक एवं जनपद स्तर की प्रतियोगिता में पहुंचते हैं। रैली रतनपुरवा के विभिन्न कस्बों के अन्दर से आकर स्कूल में सभा के रूप तब्दील हो गई। अंत में बच्चों को जलपान कराया गया।