Unity Indias

महाराजगंज

जिलाधिकारी बनकर पहलीं बार गांव पहुँची ऐश्वर्यम का भव्य स्वागत

 

Lमहराजगंज:-महराजगंज जिले के कोल्हुई क्षेत्र के मैनहवा के टोला मंझरिया बहदुरी की रहने वाली ऐश्वर्यम 16 अप्रैल को यूपीएससी परीक्षा में देश भर में दसवा रैंक हासिल किया।बेटी की इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी थी।शनिवार को पहलीं बार ऐश्वर्यम गांव पहुँची तो दो किलोमीटर पहले से ही पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह गांव वालों के संग बैंड बाजा और फूलमाला के साथ स्वागत में खड़े थे।बहदुरी बाजार में बेटी के स्वागत के लिए मंच लगाया गया था जहां पर गांव के लोगो ने बारी बारी से बेटी का फूलमाला और मोमेंटो देकर स्वागत किया ।इस अवसर पर पूर्व विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि बेटी की सफलता ने आज बहादुरी का नाम देश भर ऊँचा कर दिया है।निश्चित तौर पर इस बेटी से प्रेरणा लेकर क्षेत्र में और भी बेटियां सफलता प्राप्त करेंगी।ऐशर्यम ने स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि हमको नही पता था कि हमारा इस तरह से स्वागत होगा और इतना प्यार मिलेगा ।आप लोगो के प्यार और दुलार से गौरवन्नित महसूस कर रहे है।हम जहा भी होंगे हमेशा आप का प्यार और दुलार हमको अपने काम को जिम्मेदारी के साथ करने के लिए प्रेरित करेगा।

इस अवसर पर पिता कोमल प्रजापति, ग्राम प्रधान रमेश सिंह,बिल्लू सिंह,तामेश्वर,मधुर सिंह,प्रदीप पाण्डेय,अनिल मिश्रा,राकेश जायसवाल,संजय जायसवाल,राजू जायसवाल, राजू वर्मा, रामकेश प्रजापति,संदीप शर्मा,डॉ एसएन आजाद,ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव,जनार्दन यादव,जितेंद्र शर्मा,टिंकल पाण्डेय, प्रदीप सिंह,,शैलेश सिंह,गौरी जायसवाल, समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Related posts

अनाथ, बेसहारा, दिव्यांग बच्चों को मिलेंगे प्रति महीना चार हज़ार रुपये

Abhishek Tripathi

आदर्श आचार संहिता लगते ही एक्शन मोड में आया प्रशासन,धड़ाधड़ उतरवाया होर्डिंग बैनर पोस्टर

Abhishek Tripathi

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (आरएसएस) गोरखपुर मंडल संयोजक बने अफ़रोज़ आलम

Abhishek Tripathi

Leave a Comment