Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

नशा मुक्ति समाज अभियान के राष्ट्रीय सलाहकार बनाये गये अभषेक यादव

संवाददाता लखनऊ, प्रदुमन कुमार

केंद्रीय मंत्री द्वारा संचालित अभियान में अभषेक यादव को बनाया गया *मीडिया सलाहकार*

– देश भर के युवाओं को नशे से दूर रखने हेतु केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जी (आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री) द्वारा चलाये जा रहे अभियान में लखनऊ जनपद के निवाशी अभषेक यादव को *मीडिया सलाहकार* बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने अभिषेक यादव पर भरोसा जताते हुए अपने जीवन अभियान *नशा मुक्ति समाज अभियान कौशल* में राष्ट्रीय स्तर पर *मीडिया सलाहकार* जैसा बड़ा और महत्वपूर्ण पद दिया है,इस अभियान के द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय /राज्य विश्वविद्यालय स्तर तथा शैक्षणिक संस्थाओं में युवाओं को नशे से दूर रखने की सलाह दी जाती है।
इस अभियान में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जी द्वारा समाज के बुद्धिजीवी वर्ग और उच्च शिक्षित वर्ग की सहायता से नशे के खिलाफ चेतना और जागरूकता फ़ैलाने का कार्य किया जाता रहा है। अभिषेक यादव बाबा साहब अंबेडकर यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई कर चुके हैं और समाज की गहरी समझ रखते हैं जीवन में सक्रिय रूप से युवाओं के लिए प्रेरणात्मक काम करते देखे जाते हैं नशा मुक्ति मिशन का आगे का नेतृत्व करने में युवाओं को साधने और लोगों के जीवन सुधार करने की प्रक्रिया में इस जिम्मेदारी के बाद तेजी देखी जा सकती है।

Related posts

हेरिटेज इंटरनेशनल एकेडमी में बच्चो ने मनाई 77वी वर्षगांठ, दिखाई अपनी कला

Abhishek Tripathi

अर्थदंड न देने पर 10 दिन अतिरिक्त कारावास

Abhishek Tripathi

ठूठीबारी बिजली उप केंद्र पर भारी सुरक्षा बल के साथ राजस्व कर्मी तैनात

Abhishek Tripathi

Leave a Comment