Unity Indias

महाराजगंज

नशा मुक्ति समाज अभियान के राष्ट्रीय सलाहकार बनाये गये अभषेक यादव

संवाददाता लखनऊ, प्रदुमन कुमार

केंद्रीय मंत्री द्वारा संचालित अभियान में अभषेक यादव को बनाया गया *मीडिया सलाहकार*

– देश भर के युवाओं को नशे से दूर रखने हेतु केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जी (आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री) द्वारा चलाये जा रहे अभियान में लखनऊ जनपद के निवाशी अभषेक यादव को *मीडिया सलाहकार* बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने अभिषेक यादव पर भरोसा जताते हुए अपने जीवन अभियान *नशा मुक्ति समाज अभियान कौशल* में राष्ट्रीय स्तर पर *मीडिया सलाहकार* जैसा बड़ा और महत्वपूर्ण पद दिया है,इस अभियान के द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय /राज्य विश्वविद्यालय स्तर तथा शैक्षणिक संस्थाओं में युवाओं को नशे से दूर रखने की सलाह दी जाती है।
इस अभियान में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जी द्वारा समाज के बुद्धिजीवी वर्ग और उच्च शिक्षित वर्ग की सहायता से नशे के खिलाफ चेतना और जागरूकता फ़ैलाने का कार्य किया जाता रहा है। अभिषेक यादव बाबा साहब अंबेडकर यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई कर चुके हैं और समाज की गहरी समझ रखते हैं जीवन में सक्रिय रूप से युवाओं के लिए प्रेरणात्मक काम करते देखे जाते हैं नशा मुक्ति मिशन का आगे का नेतृत्व करने में युवाओं को साधने और लोगों के जीवन सुधार करने की प्रक्रिया में इस जिम्मेदारी के बाद तेजी देखी जा सकती है।

Related posts

नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन।

Abhishek Tripathi

ठूठीबारी में बिजली बिल भुगतान का चला अभियान ,12 लोगो की काटी गई बिजली कस्बे में मचा हड़कंप

Abhishek Tripathi

पत्रकारों ने फहराया शान से तिरंगा, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष लेखनी का लिया प्रण। 

Abhishek Tripathi

Leave a Comment