Unity Indias

महाराजगंज

अनमोल मद्धेशिया ने हाई स्कूल में 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बढ़ाया क्षेत्र का मान  

 

महराजगंज:-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) परीक्षा परिणाम घोषित होने पर सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल निचलौल के दसवीं छात्र अनमोल मद्धेशिया ने 95.2 प्रतिशत पाकर अपने विद्यालय के साथ साथ क्षेत्र का भी मान को बढ़ाया है । सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल निचलौल के प्रबंधक जीएन त्रिपाठी ने अपने विद्यालय के छात्र अनमोल मद्धेशिया सहित अन्य मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना किया ।

बताते चलें की ठूठीबारी निवासी अनमोल मद्धेशिया पुत्र मुकेश मद्धेशिया ,माता पुष्पा देवी ने अपने बेटे की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर बधाई देते हुए अपने बेटे की सफलता को देखते हुए अपने आप को गर्व महसूस किया व उज्ज्वल भविष्य की कामना की । विद्यालय के छात्र अनमोल मद्धेशिया ने बताया कि सीबीएसई परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल में 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हमें बहुत हर्ष है । जिसका सफलता का श्रेय माता पिता गुरुजन को दिया है । वीके त्रिपाठी , प्रदीप पांडेय, विनोद कश्यप , आकाश कश्यप , दिनेश रौनियार आदि लोगो ने बधाई देकर अनमोल मद्धेशिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया ।

Related posts

दहल उठा घोड़हवा निचलौल सहम उठे लोग मां ने चाकू से गला रेत उतारा मौत के घाट

Abhishek Tripathi

बाल मित्र कार्यालय का सीओ ने किया उद्घाटन

Abhishek Tripathi

गेंहू लदा पिकअप पलटा, कोई हताहत नहीं

Abhishek Tripathi

Leave a Comment