Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

बस और बाइक की आपस में भिड़ंत,2 युवकों की मौके पर मौत एक घायल

सिंदुरिया शिकारपुर रोड़ पर बल्लोखास दुर्गा मंदिर के सामने मंगलवार को दोपहर 3 बजे बस और मोटरसाइकिल की टक्कर से दो की मृत्यु एक की हालत गंभीर बनी हुई है।घुघली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बल्लोखास में एक अनुबंधित बस अनियंत्रित होकर एक बाइक से भिड गई। जिसमें दो युवक की मौत व एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।घुघली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बल्लोखास स्थित दुर्गा मंदिर के पास शिकारपुर से सिंदुरिया जा रही एक अनुबंधित बस यूपी53 एचटी 7876 एक बाइक से भिड गई।

बाइक यूपी 56 एएक्स 8668 पर तीन युवक सवार थे।

बस और बाइक की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार दीपक पुत्र मेघनाथ निवासी बडहरा महंथ, थाना कोठीभार को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया है।

राहुल पुत्र अमरजीत (22 वर्ष) और इजराइल (21 वर्ष) पुत्र निवास अली निवासी बडहरा महंत थाना कोठीभार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पाकर परिवहन विभाग के ए0आर0एम0 सर्वजीत वर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। तथा बस में बैठे यात्रियों से उनकी कुशल क्षेम पूछी। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर वीआईपी मूवमेंट व नामांकन के कारण रूट डायवर्जन था।

इस संबंध में थानाध्यक्ष घुघली योगेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बस और चालक को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही

है।

Related posts

जय श्री राम के जयकारों से गूंजा क्षेत्र, युवावों ने निकाला बाइक जूलूस

Abhishek Tripathi

भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक

Abhishek Tripathi

जिलाधिकारी की आकस्मिक समीक्षा में अनुपस्थित मिले 07 संविदा पर कार्यरत डाक्टरों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी

Abhishek Tripathi

Leave a Comment