महराजगंज:-बरगदवा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बुधवार की दोपहर में एक ब्यक्ति को नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट में चलान कर दिया।
बरगदवां पुलिस टीम के उपनिरीक्षक राजीव कुमार तिवारी , कांस्टेबलअमन सिंह, प्रहलाद यादव बुधवार की दोपहर में चेकिंग के दौरान बरगदवां महाव नाले के पास से एक ब्यक्ति के पास से उसकी तलासी लेने पर 210 शीशी नेपाली शराब बरामद हुआ । पुछ ताछ में पकड़ा गया ब्यक्ति ने अपना नाम कैलाश पुत्र रामबृक्ष निवासी नारायनपुर थाना बरगदवां बताया।
थानाध्यक्ष बरगदवा स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है पकड़े गये ब्यक्ति को थाने लाकर 60 आबकारी एक्ट में चलान कर दिया गया है।