Unity Indias

Uncategorized

घर से 14 वर्षीय लड़का लापता, परिजनों ने दिया तहरीर

 

लक्ष्मीपुर खुर्द :

ठूठीबार कस्बे के कालिगंज मुहल्ले का 14 वर्षीय लड़का घर से कही लापता हो गया है। लापता लड़के की पीड़ित मां ने कोतवाली तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
ग्रामसभा ठूठीबारी के कालिगंज मुहल्ला निवासी पीड़िता शायरा खातून पत्नी मजीबुल्लाह ने बताया कि 15 मई को अपने रिश्तेदारी में गई थी। 14 वर्षीय लड़का कलामुद्दीन घर पर था। शाम को घर के बगल के खलिहान में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। वहीं से कही चला गया। देर शाम तक घर ना लौटने पर अपने सगे संबंधी, रिश्तेदारी में खोजबीन की पर कहीं पता नहीं चला। घटना से किसी अनहोनी को लेकर पूरा परिवार डरा व सहमा हुआ है। इस बाबत प्रभारी कोतवाल नीरज राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है। खोजबीन की जा रही है।

Related posts

दो वारंटी गिरफ्तार,भेजा जेल

Abhishek Tripathi

66वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कैंपियरगंज द्वार हल्दी डाली में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

Abhishek Tripathi

राहुल शर्मा जिला पंचायत सदस्य विकासखंड धानी महाराजगंज द्वारा प्रार्थना पत्र देकर जिलाधिकारी को कराया अवगत

Abhishek Tripathi

Leave a Comment