Unity Indias

महाराजगंज

निर्माण कार्य को देख ग्रामीणों ने जताया विरोध 

 

एडीओ पंचायत को दिया शिकायती पत्र

महराजगंज:-ग्रामसभा ठूठीबारी स्थित शांतिनगर में विगत वर्षों में जनहित हेतु रैन बसेरा/मीटिंग हाल व पार्किंग स्थल सहित मानक के अनुसार निर्माण कराया गया था। 14 मई 2024 को ग्रामप्रधान अजीत कुमार द्वारा उपरोक्त रैन बसेरा/मीटिंग हाल के सामने पार्किंग स्थान पर एक हाल का निर्माण कार्य हेतु नीव खुदाई करवाया जा रहा है, जब हम ग्रामीणों को जानकारी हुई तो समस्त ग्रामवासी इसका विरोध कर रहे है, क्यों की इसी स्थान पर ग्राम वासियों द्वारा सामाजिक कार्य किए जाते है, जैसे सरकारी मीटिंग, बाढ़ आपदा प्रबंधन का ठराव, बारात की ठराव, जलपान की व्यवस्था व अन्य प्रायोजन किए जाते है, उक्त भूमि पर किसी प्रकार का अन्य निर्माण कार्य कराया जा रहा है तो यह समाजहित के लिए विपरीत होगा। समस्त ग्रामवाशियो को ऐसी आशंका है की उक्त स्थान पर निर्माण होने से भविष्य में कामर्शियल हेतु उपयोग किया जा सकता है, जबकि उक्त स्थान पर किसी भी प्रकार की निर्माण कार्य की आवश्यकता नहीं है। इस संबंध में एडीओ पंचायत निचलौल विनय कुमार पाण्डेय ने बताया की रैन बसेरा परिसर में हो रहे निर्माण कार्य को बंद करा दिया गया है। ग्रामीणो संग खुली बैठक कर जनहित में होने वाले काम किया जायेगा।

Related posts

अत्याधुनिक सीसी कमरे से होगी कस्बे की निगरानी

Abhishek Tripathi

झांसी में असद व गुलाम मोहम्मद का हुआ एनकाउंटर,उमेश पाल हत्याकांड के दोनों फ्रंटलाइन सूटर थे

Abhishek Tripathi

ससुराल पक्ष के चारपर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

Abhishek Tripathi

Leave a Comment