छोटे और बड़े भाई में चल रहा संपत्ति विवाद
ठूठीबारी कस्बे के शांतिनगर मुहल्ले का मामला
महराजगंज:-ठूठीबारी कस्बे के शांतिनगर मुहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने बड़े भाई पर पैतृक मकान रहने को लेकर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
पीड़ित राजेश त्रिपाठी पुत्र ब्रह्मदेव त्रिपाठी निवासी शांति नगर ने दिए गए तहरीर में बताया कि कस्बे के शांति नगर में उनका पैतृक मकान है। हम तीन भाई है। तीनो में आपसी रजामंदी से बटवारा हो चुका है। जहां तीनो अलग अलग रहकर गुजर बसर करते है। लेकिन बड़े भाई व उनके परिवार को मेरा उस मकान में रहना बिलकुल पसंद नहीं है। जिसको लेकर आए दिन विवाद करते रहते है। दिन शुक्रवार को जैसे ही मैं मकान पर पहुंचा तो बड़े भाई विंध्याचल त्रिपाठी पुत्र ब्रह्मदेव त्रिपाठी, भाभी योग लक्ष्मी, भतीजा निखिल व आशुतोष द्वारा भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिससे किसी अनहोनी को लेकर मैं काफी डरा सहमा हूं। इस बाबत ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज राय ने बताया मामला संज्ञान में है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।