महराजगंज:-महराजगंज से माउंट एवरेस्ट (बेस कैंप)व काला पत्थर की साइकिल यात्रा करने निकले मिठौरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत करौता निवासी शिवम पटेल पुत्र रामाशीष पटेल का दिन रविवार की अपराह्न होप एंड हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने नेपाल सीमा में प्रवेश के दौरान इंडो नेपाल सीमा ठूठीबारी मुख्य गेट पर अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। शिवम पटेल पूर्व में साइकिल से भारत के लगभग दो दर्जन से अधिक राज्यो की यात्रा कर चुके है। उन्होंने कहा कि इस सफर में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा लेकिन मैं हार नहीं मानूंगा। उन्होंने देशवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आप सभी मेरे इस सफर में साथ देना ताकि माउंट एवरेस्ट पर जाकर तिरंगा फहराकर अपने देश का नाम रोशन कर सकूं।
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष आशुतोष, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश रौनियार, सन्नी सिंह, नीरज सोनी, सौरभ द्विवेदी, संदीप निगम आदि मौजूद रहे।