महराजगंज:- एसएसबी के जवानों ने रविवार को पिलर संख्या 507/02 के नजदीक राजाबारी गांव के पास रात्रि गस्त के दौरान 13 बोरी चावल तथा चार साइकिल बरामद किया है।
एसएसबी सहायक कमांडेंट भोग राजू ने बताया कि बीओपी ठुठीबारी के जवान संतोष कुमार ठाकुर, विकास कुमार, मुन्ना कुमार रात्रि में बॉर्डर गस्त पर थे। इसी दौरान पिलर संख्या 507/12 के नजदीक राजबारी गांव के पास कुछ लोगों की आने की आहट महसूस हुई तो जवानों ने टोर्च की रोशनी जलाए। तो कुछ लोग साइकिल पर भारी सामान लेकर भारत से नेपाल आते हुए दिखाई दिए। जवानों को देख तस्कर सामान तथा सायकिल छोड़ कर नेपाल भागने में कामयाब हो गए। मौके पर बोरो की तलाशी लेने पर बोरो में चावल तथा चार साइकिल बरामद हुआ है। बरामद सामान को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम ठुठीबारी को सुपुर्द कर दिया गया है।