29 मई की शांम 6 बजे से 1 जून की शाम 6 बजे तक बार्डर सील का आदेश लिया वापस
महराजगंज:-लोकसभा चुनाव को लेकर ठूठीबारी के इंडो नेपाल बॉर्डर की सील हुई सीमा उच्च अधिकारियों के आदेश पर खोल दिया गया है। जिससे नेपाल भारत आने जाने वाले राहगीरों राहत मिल गई है। वही भारतीय बाजार नेपाली ग्राहकों से गुलजार दिखाई दिया।
जानकारी के अनुसार 29 मई दिन बुधवार को निचलौल एसडीएम मुकेश कुमार सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट सफवान एन, कस्टम इंस्पेक्टर लवलेश व प्रभारी कोतवाल नीरज राय के मौजूदगी में बार्डर को सील कर बैरियर गिरा दिया गया था। वृहस्पतिवार की दोपहर को बैरियर हटा आवागमन शुरू कर दिया गया। इस संबंध में एसएसबी 22वीं वाहिनी कमांडेंट शंकर सिंह ने बताया की उच्चाधिकारियों के आदेश पर भारत नेपाल सीमा खोल दिया गया है। राहगीरों को स्केनर मशीन की मदद से सघन तलाशी लेकर आने जाने दिया जा रहा है।