Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

 नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

  • हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी, महाराजगंज के सहयोग से आयोजित निःशुल्क कैंसर स्वास्थ्य जांच शिविर एक सफल पहल के रूप में उभरा है। यह न केवल ग्रामीण लोगों को मूल्यवान स्वास्थ्य अंतर्दृष्टि प्रदान करता है बल्कि संगठित दृष्टिकोण ने इन लोगों को अपनी स्वास्थ्य देखभाल के बारे में भी जागरूक किया है। इसी के तहत **मुख्य चिकित्साधिकारी- महाराजगंज* के  सहयोग से *सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , धानी, महराजगंज के  प्रांगण में आज दिनांक 30 मई 2024  दिन गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक* हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क  कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 108 मरीजों ने आकर कैंसर अस्पताल के चिकित्सक  डॉ. सी. पी. अवस्थी से कैंसर संबंधित परामर्श लिया, लक्षण की जांच कराई तथा उचित निशुल्क दवा पाकर शिविर का लाभ उठाया। भीषण गर्म तापमान के बावजूद शिविर का हिस्सा बनने वाले लोगों में बड़ी संख्या में मध्यम एवं वरिष्ठ आयु वर्ग के मरीज शामिल थे। कैंसर के विषय में मरीजों एवं उनके  परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।
    इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित लोगों तथा यहां दिखाने आए सभी लोगों को बुलाकर कैंसर जागरूकता अभियान के तहत उनको कैंसर लक्षण का  प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई कि इन शिविरों के मुख्य उद्देश्य  भारत में सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, माउथ कैंसर जो कि सबसे आम कैंसर है, के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।  इन्हें बताया गया की  इन शिविरों की विशिष्टता केवल स्क्रीनिंग नहीं है, बल्कि सामान्य अच्छे स्वास्थ्य चाहने वाले  व्यवहार, पोषण, गर्भाशय ग्रीवा और स्तन कैंसर आदि के बारे में जागरूकता में सुधार तथा महिलाओं को स्तन परीक्षण की स्व-तकनीक सीखने में मदद करना है। उन्हें कैंसर से बचाव के लिए धूम्रपान करने वालों को धूम्रपान न  करने, बीवी के सामने धूम्रपान न करने की सलाह दें ताकि धूम्रपान न करने वालों को सेकेंड हैंड धुएं से दूर रखा जा सके। उन्हें बताया गया कि रोकथाम और बचाव रखना इलाज से बेहतर होता है’। सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण  पुस्तिका, फ्लिपबुक, पोस्टर, लीफलेट/चित्रों के साथ पैम्फलेट आदि वितरित किया गया  ताकि  वे अपने क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर और लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें।
    शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रकाश चंद्र चौधरी, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव,  संतोष त्रिपाठी, सत्यवती तिवारी, सत्यप्रकाश मिश्रा,  सोनू , नारद मुनि, प्रतिमा शर्मा, राम सुंदर यादव, स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य सराहनीय रहा।

Related posts

फंदे से लटकता मिला युवक का शव, मची सनसनी

Abhishek Tripathi

आगामी त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सोनौली कोतवाली में संपन्न

Abhishek Tripathi

अन्यंत्रित बाइक ईंट से टकराई युवक की दर्दनाक मौत।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment