Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

नही बना अधूरा बाउंड्री वॉल, बिना प्रवेश गेट के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धर्मौली 

 

  • आज होगा लोकसभा का मतदान

 

महराजगंज:-सातवें चरण और अंतिम चरण का आज मतदान है। जिसको लेकर जिले से लेकर तहसील तक के अधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सभी मतदान केंद्रों को सुरक्षा, पेयजल, पानी पिलाने के लिए दो मनरेगा श्रमिक, स्ट्रेचर, कुर्सियां आदि को लेकर जिम्मेदारों को दिशा निर्देश दिया जा चुका है। लेकिन तमाम जिम्मेदार आदेश की अनदेखी करते दिखाई दे रहे है। ऐसे में ठूठीबारी ग्राम सभा के टोला धर्मौली में पूर्व मा. विद्यालय में बना मतदान केंद्र की हालत बेहद खराब है। न तो इस विद्यालय की बाउंड्री पूरी की गई ना ही इसमें प्रवेश द्वार गेट लगवाया गया। विद्यालय का दक्षिण भाग पूरी तरह खुला बाउंड्री विहीन है। वहीं विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के लिए गड्ढा तो खोदा गया है लेकिन इसकी बाउंड्री और गेट कब लगवाया जाएगा पता नहीं है। वहीं बाउंड्री की ऊंचाई भी मानक के अनुरूप नहीं है। इसके साथ ही विद्यालय प्रांगण सड़क से करीब डेढ़ फीट नीचे है। शायद इसे मिट्टी डालकर सड़क के बराबर करने का निर्देश दिया था। लेकिन एक ट्राली मिट्टी डालकर जैसे तैसे पूरा कर दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर इंद्र देव की कृपा हो गई तो हालत बहुत बुरे होंगे। ग्रामीणों ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र का ठूठीबारी कस्बा संवेदनशील मतदान केंद्र माना जाता रहा है। अधिकारीयों द्वारा समस्या से अवगत होने बावजूद जिम्मेदारों पर ठोस कार्यवाही ना होना समझ से परे है।यह मतदान केंद्र निष्पक्ष और सुरक्षा के दृष्टिकोण पर खरा नहीं है। जिले के अधिकारियों को संज्ञान में लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करना चाहिए।

Related posts

उत्तर प्रदेश की आशा संगिनी , विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर दिया धरना

Abhishek Tripathi

आर०के० इंटरमीडिएट कालेज में धूम-धाम से मनाया गया मातृ दिवस कार्यक्रम

Abhishek Tripathi

करंट लगने से नहर मे नहा रहे लड़के की दर्दनाक मौत।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment