शनिवार की रात आंधी से भारी नुकसान
महराजगंज:-शनिवार की रात आई तेज आंधी व बारिश से कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इटहिया गांव में सागौन का पेड़ कटरैन के मकान व ट्रैक्टर पर गिर जाने से भारी नुकसान हुआ है। शुक्र रहा मकान में कोई व्यक्ति सोया नही था जिससे घर वालों ने राहत की सांस ली है। घर के लोगो ने इस क्षति के लिए आपदा प्रबंधन के तहत सरकार से क्षतिपूर्ति की मांग की है।
- पीड़ित सगीरून निशा पति इशाक निवासी इटहिया ने बताया कि शनिवार की रात घर के सभी लोग खाना खाने के बाद सोने चले गए। करीब दस बजे रात तेज आंधी के साथ बारिश में घर के सामने लगाया सागौन का पेड़ अचानक भरभराकर कटरैन के मकान को ध्वस्त करते हुए आंगन में खड़े ट्रैक्टर गिर गया। जिससे भारी नुकसान हुआ है। इस बाबत नायब तहसीलदारअभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव की वजह से थोड़ी व्यस्तता है। हल्का लेखपाल से जांच कराकर क्षति का आंकलन कर मदद की जाएगी।